भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, खुफिया एजेंसियों में मची खलबली, हो सकते हैं तीन बड़े एक्शन…

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत का रुख पूरी तरह से सख्त हो गया है। देश का नेतृत्व और सेना अब साफ संदेश दे चुके हैं – “आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” इस कड़े संदेश के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। वहां की सेना और खुफिया एजेंसियों में खलबली मची हुई है।

भारत की सक्रियता और सख्त तेवरों ने पाकिस्तान को बेचैन कर दिया है। वहां के सैन्य मुख्यालयों से लेकर बॉर्डर पर तैनात जवानों तक, हर कोई अलर्ट मोड पर है।

1. LoC पर बढ़ाई गई सैन्य तैनाती

जैसे ही भारत ने कड़ा रुख दिखाया, पाकिस्तान ने तुरंत LoC पर अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी हैं। पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है और उन्हें बंकरों के अंदर रहकर निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं।

पाकिस्तानी सेना की 10 कोर, जिसका मुख्यालय रावलपिंडी में है, इस समय पूरी तरह से सक्रिय मोड में आ चुकी है। इससे साफ है कि पाकिस्तान को डर है कि भारत किसी भी वक्त जवाबी कार्रवाई कर सकता है।

2. इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी अलर्ट

LoC ही नहीं, इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पाकिस्तान की घबराहट साफ झलक रही है। सियालकोट डिवीजन को अलर्ट कर दिया गया है, जो इंटरनेशनल बॉर्डर के ठीक सामने पड़ता है।

पाकिस्तान को अंदेशा है कि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई सिर्फ सीमित नहीं होगी, बल्कि इंटरनेशनल बॉर्डर तक फैल सकती है।

3. आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक का डर

भारत की रणनीति को समझते हुए पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर मिसाइल अटैक का सता रहा है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत आतंक के अड्डों को निशाना बना सकता है खासतौर पर-

  • बहावलपुर: जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय

  • मुरीदके: लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों का केंद्र

  • पीओके: टेरर कैंप और लॉन्चिंग पैड्स

ये वही ठिकाने हैं जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रची जाती है। भारत, राफेल जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर इन पर एयर स्ट्राइक या मिसाइल अटैक कर सकता है। भारत पहले भी बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर चुका है। अब सवाल उठ रहा है – क्या अगली कार्रवाई उससे कहीं बड़ी और निर्णायक होगी? सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी खुद 15 कोर मुख्यालय और हमले की जगह पर जाकर समीक्षा करेंगे। ये साफ संकेत है कि भारत कुछ बड़ा सोच रहा है। अब भारत कूटनीति से आगे जाकर ठोस एक्शन मोड में है। ऐसे में पाकिस्तान को यह डर सता रहा है कि उसका लंबे समय से पनपाया गया आतंकी नेटवर्क अब भारत के निशाने पर आ चुका है। पाकिस्तान की बौखलाहट सिर्फ डर नहीं है, बल्कि उसकी नाकामी का सबूत भी है। भारत अब न सिर्फ जवाब देने को तैयार है, बल्कि ये जवाब ऐसा होगा जिसे पाकिस्तान लंबे समय तक याद रखेगा।

ये भी पढ़ें-  पहलगाम हमले पर ‘बिग बॉस’ फेम अर्शी खान का फूटा गुस्सा, बोलीं – ‘वो आतंकवादी इंसान नहीं हैं’