मैदान पर फिर चला किंग कोहली का जादू, रिकॉर्ड्स की झड़ी के साथ RCB को दिलाई शानदार जीत

KNEWS DESK-  विराट कोहली… नाम ही काफी है! मैदान पर जब ये खिलाड़ी उतरता है, तो नज़ारा कुछ और ही होता है। चाहे फॉर्म में हों या ना हों, कोहली का आत्मविश्वास और जुनून हर बार कुछ खास कर जाता है। RCB vs RR के हाई वोल्टेज मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां विराट कोहली ने जोरदार वापसी करते हुए एक बार फिर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

RCB ने ये रोमांचक मुकाबला 11 रनों से जीत लिया और इस जीत के हीरो कोई और नहीं बल्कि खुद किंग कोहली ही थे। पिछले तीन मुकाबलों में बल्ले से शांत रहे कोहली ने इस मैच में जैसे मैदान पर कदम रखते ही तूफानी अंदाज में खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने सिर्फ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका नहीं निभाई, बल्कि अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए।

इस मुकाबले में कोहली ने 50+ की शानदार पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रच दिया। अब वो पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में नंबर वन बन चुके हैं।

विराट कोहली ने 62 बार पहले बैटिंग करते हुए 50+ स्कोर बनाए हैं, और इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 61 बार यह कारनामा किया है।

यहां देखें टॉप खिलाड़ियों की सूची:

  • विराट कोहली – 62 बार

  • बाबर आज़म – 61 बार

  • क्रिस गेल – 57 बार

  • डेविड वॉर्नर – 55 बार

  • जोस बटलर – 52 बार

  • फाफ डू प्लेसिस – 52 बार

  • इतना ही नहीं, विराट कोहली अब टी20 इंटरनेशनल और लीग्स मिलाकर 50 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। ये आंकड़े उनके निरंतर प्रदर्शन और क्लास को दर्शाते हैं। कोहली को “किंग कोहली” यूं ही नहीं कहा जाता। जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वो न केवल रन बनाते हैं, बल्कि लीडर की तरह फ्रंट से टीम को संभालते हैं। ये मैच एक बार फिर उनके क्लास और क्रिकेट के प्रति जुनून का सबूत बन गया।

ये भी पढ़ें-   पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी आसिफ का घर बम से उड़ाया, आतंकी आदिल के घर चला बुलडोजर