पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते फवाद खान-वाणी कपूर की फिल्म के गाने यूट्यूब से डिलीट, अबीर गुलाल की रिलीज डेट भी टली

KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। इस हमले के बाद न केवल पाकिस्तान को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ी है, बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी को लेकर भी भारी विरोध देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों के घेरे में आ गई है।

भारत में यूट्यूब से हटाए गए गाने

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के हाल ही में रिलीज हुए दो गाने ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’  को अब भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया है। ये गाने प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सारेगामा म्यूजिक के चैनल पर अपलोड किए गए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, अब ये दोनों गाने भारत में दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बताया जा रहा है कि यह फैसला सार्वजनिक दबाव और बढ़ती विवादास्पद स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

सिर्फ गानों तक ही नहीं, बल्कि अब इस फिल्म की भारत में रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा हालात को देखते हुए ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। इस बीच फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी प्रकार के काम पर प्रतिबंध की घोषणा की है।

फवाद खान की वापसी पर संकट

गौरतलब है कि फवाद खान इस फिल्म के ज़रिए करीब 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे। इससे पहले वह ‘खूबसूरत’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर अघोषित बैन लगा दिया गया था।

पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर ‘अबीर गुलाल बैन करो’ और ‘बॉयकॉट फवाद खान’ जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे। दर्शकों ने वाणी कपूर और बादशाह जैसे भारतीय कलाकारों पर भी पाकिस्तानी टैलेंट को प्रमोट करने के आरोप लगाए।