भारत का एक और बड़ा कदम, पाकिस्तानी आधिकारिक X अकाउंट और वेबसाइट को किया ब्लॉक

KNEWS DESK-  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से की लहर है। इस हमले में 28 मासूम पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने आतंक और उसे संरक्षण देने वालों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। बुधवार को सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े प्रतिबंध लगाए, जिनका असर अब जमीन पर साफ तौर पर दिखने लगा है।

भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग से सुरक्षा हटाना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने उच्चायोग के बाहर लगे बेरिकेड्स हटा दिए। इसके साथ ही भारत सरकार ने पाक उच्चायुक्त को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। इतना ही नहीं, भारत ने नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग को बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

भारत ने पाक उच्चायोग में मौजूद रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को “अवांछित व्यक्ति” घोषित करते हुए उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। यह कदम भारत की स्पष्ट चेतावनी है कि अब आतंक को परोक्ष या अपरोक्ष रूप से समर्थन देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

भारत ने पाकिस्तान के सरकारी X (ट्विटर) हैंडल को भारत में सस्पेंड कर दिया है। अब पाकिस्तान सरकार की कोई भी पोस्ट भारत में नहीं दिखाई देगी। इसके अलावा पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट https://pakistan.gov.pk/ को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

भारत के 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद कई पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। वे समय सीमा खत्म होने से पहले ही देश छोड़ने की तैयारी में हैं। सीमा पर तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पहलगाम हमले के गुनहगारों को “करारा जवाब दिया जाएगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में कई रणनीतिक फैसले लिए गए, जिनमें सिंधु जल संधि की समीक्षा, राजनयिक संबंधों में कटौती और सीमा पर निगरानी बढ़ाना जैसे निर्णय भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-   सर्वदलीय बैठक में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नहीं मिला निमंत्रण, पीएम मोदी से की अपील