जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने न सिर्फ आम जनता बल्कि फिल्मी दुनिया को भी झकझोर कर रख दिया है। जहां हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है, वहीं अब सोशल मीडिया पर बदले की मांग और पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की आवाजें भी तेज़ हो गई हैं। इस बीच, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिर गई है।
फवाद खान की फिल्म पर छाया विवाद का साया
फवाद खान, जो लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे थे, उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी वापसी का विरोध कर रहे हैं। कई यूजर्स ने खुलकर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। ऐसे में फिल्म की रिलीज पर बड़ा संकट मंडराने लगा है।
फवाद खान ने हमले पर जताया दुख
हालांकि, फवाद खान ने भी इस संवेदनशील मौके पर चुप्पी नहीं साधी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और शांति की कामना करते हैं। फवाद की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब लोगों का गुस्सा चरम पर है और बॉलीवुड में भी पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
क्या ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज होगी टली?
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट को स्थगित किया जा सकता है। फिल्म के निर्माता अभी इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन इस संवेदनशील माहौल को देखते हुए संभावना है कि फिल्म की रिलीज टल जाए।
फवाद खान की वापसी को लेकर इंडस्ट्री में भी मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ कलाकार जहां कला को राजनीति से अलग रखने की बात कर रहे हैं, वहीं कई लोग इस हमले के बाद भावनाओं को समझते हुए फवाद की वापसी को अवांछनीय मान रहे हैं।