पहलगाम हमला अपडेटः सामने आई चार आतंकियों की पहली फोटो, सबके हाथों में है AK

KNEWS DESK- पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने तीन आतंकियों के स्केच जारी करने के बाद मोबाइल से खिंची आतंकियों की पहली फोटो सार्वजनिक की है। इस फोटो में सभी आतंकी कम उम्र के नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को 6 आतंकियों ने अंजाम दिया। इस तस्वीर में चार आंतकी एक दूसरे के कंधों पर हाथ रख खड़े हैं।

सुरक्षा एजेंसी द्वारा जारी फोटो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी सुलेमान शाह एकदम दाईं ओर खड़ा है। पाकिस्तानी आतंकवादी अबू तल्हा एकदम बाईं ओर है। दोनों पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार कायर असीम मुनीर के कठपुतली हैं। एक स्थानीय आतंकवादी जुनैद (तीसरा व्यक्ति) पहले ही एक पुरानी मुठभेड़ में मारा जा चुका है। इस तस्वीर में आतंकी के हाथ में AK-47 है और उसने कुर्ता पजामा पहना हुआ है।

घटनास्थल से बरामद हुए 50 से अधिक कारतूस

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने अमेरिकी एम4 कार्बाइन और एके-47 जैसे खतरनाक हथियारों से हमला किया। वे बैसरन घास के मैदान में  में कुछ कुर्ता-पायजामा और कुछ आर्मी जैसी वर्दी में पहुंचे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने पहले महिलाओं और बच्चों को अलग किया और पुरुष पर्यटकों की पहचान पूछकर उन्हें नजदीक से गोली मारी, फिर अंधाधुंध फायरिंग की। घटनास्थल से 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं।