KNEWS DESK- पहलगाम हमले में आतंकियों के हाथों अपनी जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का पहलगाम में मोबाइल से बनाया गया अंतिम वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शुभम काफी खुश दिख रहा है और अपने परिवार के साथ प्लेइंग कार्ड्स खेलता नजर आ रहा है। कार्ड्स खेलते वक्त शिवम काफी खुश नजर आ रहा है और कहता दिख रहा है कि सबको हरा दूंगा। हमेशा खुशमिजाज रहने वाला शिवम जिंदगी की मौत से इतनी जल्दी हार जाएगा, ये किसे पता था।
17 सेकेंड का वीडियो हुआ वायरल
शुभम का 17 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि शुभम अपनी पत्नी ऐशान्या और तीन अन्य व्यक्तियों के साथ कमरे में चादर ओढ़कर बैठा है और सभी आपस में कार्ड खेल रहे है और शुभम पत्तों के रंग के बारे में कहता है कि कलर चेंज ग्रीन…. मैं सबको हरा दूंगा। इतना कहते ही सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। किसी को क्या पता था कि ये वीडियो शुभम का आखिरी वीडियो होगा और ये हंसी शुभम की आखिरी हंसी होगी।
देर रात शव पहुंचेगा घर
कानपुर के महाराजपुर के हाथीपुर गांव के रहने वाले शुभम के मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई लोग शुभम के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि पहलगाम से देर रात शुभम का पार्थिव शव कानपुर लाया जाएगा और सुबर 7 बजे ड्योढ़ी घाट में अंतिम संस्कार होगा।