पहलगाम अपडेटः हमले से पहले आतंकियों ने की थी रेकी, हमले से जुड़े सनसनीखेज तथ्य आये सामने

SHIV SHANKAR SAVITA- मंगलवार शाम को हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में अबतक 28 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है। हमले के बाद सक्रिय भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने जहां चार आतंकियों की पहचान करते हुए तीन के स्केच जारी किये हैं वहीं भारतीय सेना आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान को रफ्तार के साथ चला रही है। हमले के पहले और हमले के बाद के सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच चल रही हैं।। आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। आतंकवादियों ने हमले को अंजाम देने से पहले पूरी तैयारी की थी। बाकायदा आतंकियों के द्वारा बायसन और आसपास के क्षेत्रों की रेकी कर हमले को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई गई थी।

1 से 7 अप्रैल के दौरान की थी रेकी

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि आतंकियों ने हमला करने से पहले आसपास की जगहों की रेकी की थी। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच कई बार आसपास के क्षेत्रों में रेकी की थी और घटना को अंजाम देने की रिहर्सल की थी।

सेना की वर्दी में आए थे 6 आतंकी

सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने यह हमला किया। बताया जा रहा है कि कुल छह आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने हमले की साजिश रची है।

पूरे जम्मू कश्मीर में जारी है सर्च अभियान

भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस व सीआरपीएफ ने आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर पहलगाम व आसपास के इलाकों में पूरी तरह नाकेबंदी कर दी। सभी अहम मार्गों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन सी मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है।

द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली हमले की जिम्मेदारी

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देर रात कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्रीअमरनाथ यात्रा से पहले इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।