KNEWS DESK- मंगलवार शाम पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अबतक 26 लोगों की मौत हो गई है। हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर व्याप्त है। भारत का हर व्यक्ति इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग सरकार से कर रहा है। हमले के बाद पूरा देश एक सूत्र में बंध गया है। विपक्ष की तरफ से राहुल गाँधी ने इस हमले में सरकार को आश्वस्त किया है कि विपक्ष इस हमले में सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदम में सरकार के साथ खड़ा है। विपक्ष का सरकार को फुल सपोर्ट है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राहुल गाँधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए —ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
राहुल गाँधी ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया। पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।
देर रात जम्मू कश्मीर पहुँच गए थे गृहमंत्री
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सूचना मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पहुंचकर मोर्चा संभाला। गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचकर सेना के अधिकारियों से हमले के बारे में जानकारी ली और सेना को हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए आतंकियों को पकड़ने का सख्त निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री यूएई की यात्रा बीच में छोड़कर पहुंचे भारत
दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमले की जानकारी मिलते ही अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर ही वापस भारत के लिए रवाना हो गए थे और देर रात भारत पहुंच गए।