KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम अचानक से विवादों में घिर गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीते हुए मैच को हारने के बाद अब टीम पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप कोई और नहीं बल्कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमिटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने लगाए हैं।
बिहानी ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी कौन-सी वजह रही कि राजस्थान रॉयल्स को जीत के बेहद करीब पहुंचकर लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा? उन्होंने कहा, “यह सिर्फ संयोग नहीं हो सकता कि दो बार टीम आखिरी ओवर में जीत की दहलीज़ पर खड़ी थी और फिर भी हार गई। सवाल यह भी है कि राजस्थान की टीम पर एड-हॉक कमिटी का नियंत्रण क्यों नहीं है जबकि बीसीसीआई की ओर से पत्र RCA को भेजा गया था, न कि जिला परिषद को।”
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 181 रन का पीछा करते हुए राजस्थान को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे। लेकिन आवेश खान के इस ओवर में टीम केवल 6 रन ही बना सकी और 2 रन से हार गई।
-
यशस्वी जायसवाल 74 रन पर सेट थे,
-
रियान पराग ने 38 रन बनाए थे,
-
दोनों सेट बल्लेबाज 18वें ओवर में आउट हुए,
-
अंतिम ओवर में कोई भी बड़ा शॉट नहीं निकल सका।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी राजस्थान ऐसी ही स्थिति में हारी थी। उन्हें 9 रन चाहिए थे, बनाए सिर्फ 8, और फिर सुपर ओवर में भी हार झेलनी पड़ी।
इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान की ओर से डेब्यू किया और शानदार 34 रन (20 गेंद) की पारी खेली। यशस्वी और वैभव की ओपनिंग साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन मिडल ऑर्डर की नाकामी ने फिर से राजस्थान को जीत से दूर कर दिया।
राजस्थान रॉयल्स के दो मैचों में हारने के तरीके ने सोशल मीडिया पर फैंस को नाराज़ कर दिया है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने अंतिम ओवर्स की रणनीति और निर्णयों पर सवाल उठाए हैं, खासकर सेट बल्लेबाज़ों को आउट होने के तरीके और बल्लेबाजी क्रम को लेकर।
ये भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जारीः शक्ति दुबे बने टॉपर, हर्षिता गोयल रहीं दूसरे स्थान पर