KNEWS DESK – फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। इस बार मामला उनकी अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ और ब्राह्मण समुदाय को लेकर की गई एक टिप्पणी से जुड़ा है, जिसने देशभर में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, विरोध के स्वर तेज हो गए। यहां तक कि अनुराग के खिलाफ देश के कई शहरों में केस भी दर्ज हो गए हैं।
सेंसर बोर्ड के बदलावों से नाराज़ थे अनुराग
दरअसल, फिल्म ‘फुले’ की रिलीज को लेकर पहले ही बवाल मचा हुआ था। सेंसर बोर्ड की आपत्तियों और जातिवाद से जुड़े विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी। इसी बीच अनुराग ने गुस्से में आकर ब्राह्मण समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दीं, जिसके बाद माहौल और भी गर्म हो गया।
विवाद बढ़ता देख अब अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समुदाय से माफी मांगी है। अनुराग ने लिखा,मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं।
परिवार और करीबी भी हुए नाराज़
अपने पोस्ट में अनुराग ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी से उनके परिवार और कई करीबी दोस्त भी आहत हुए हैं। उन्होंने लिखा,मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, मेरे उस गुस्से और अभद्र भाषा से आहत हैं। अनुराग ने न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि खुद को बेहतर बनाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा,अब आगे से ऐसा ना हो, मैं उस पर और अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।