तेज रफ्तार में थार चलाने का विरोध करना पड़ा भारी, रईसजादे ने गुस्से में परिवार पर चढ़ाई थार, महिला की मौत, तीन गंभीर घायल

ANIL MEENA- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में रईसजादे का गरीब परिवार पर आतंक की घटना सामने आई है, जहाँ तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का विरोध कर रहे एक परिवार के चार दलित लोगों को एक थार सवार ने कुचल दिया। घटना में 65 वर्षीय वृद्धा शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है।

लोगों को कुचलती थार

घटना बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के सुनहेरा गांव की है, जहाँ ग्रामीणों ने ठाकुर समाज के कुछ युवकों द्वारा बस्ती में तेज़ रफ्तार से थार चलाए जाने का विरोध किया था। ग्रामीणों का कहना है कि विरोध के बाद पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट हुई। इसके कुछ समय बाद ठाकुर समाज के युवकों ने अपनी थार गाड़ी से चार दलित लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। गांव में भारी तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद बिलखते परिजन

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है जबकि एक पक्ष के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है, पुलिस द्वारा बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जबकि एससी एसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना बेहद गंभीर है, दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद

कई बार चढ़ाई थार

स्थानीय लोगों ने कार को तेज रफ्तार से चलाने का विरोध किया। इसको लेकर कार सवार युवकों की दलित युवकों से विवाद के बाद मारपीट कर दी। आरोप है कि घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक दोबारा घटना स्थल पर थार समेत तीन कार लेकर पहुंचे। सड़क किनारे खड़े लोगों पर थार चढ़ा दी। बताया जा रहा है दबंगों ने थार को कई बार आगे पीछे कर लोगों पर कई बार चढ़ाया। इससे मौके पर बुजुर्ग महिला शीला की मौत हो गई, जबकि सुनीता, हूरन, क्रांति, प्रेमचंद समेत 5 लोग घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।