KNEWS DESK- पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को गरिमा मिश्रा ने कानपुर के पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और अपनी शिकायत में कहा कि अमित मिश्रा और उनके परिजन उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
गरिमा मिश्रा के मुताबिक, उनकी शादी अमित मिश्रा से 26 अप्रैल 2021 को हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उनके ससुराल वालों ने होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद वह अमित के साथ किदवई नगर स्थित आरबीआई कॉलोनी में रहने लगी थीं, लेकिन वहां भी ससुराल वालों का दखल और दबाव बना रहा। आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।
गरिमा ने दावा किया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमित मिश्रा के व्यवहार में बदलाव आ गया था और वे अक्सर विवाद करते थे। इस पूरे मामले पर अमित मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए पत्नी के आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है। उनका कहना है कि गरिमा मिश्रा ही उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं, और एक बार तो उन्होंने बैंक ऑफिस के बाहर उनके साथ हाथापाई भी की थी। पुलिस आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही दोनों पक्षों से पूछताछ कर पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर
अमित मिश्रा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में की थी। अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 रन देकर 7 विकेट झटके और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। पहले ही सीजन में मिश्रा ने 19.77 की औसत से 27 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की। इसके बाद लगातार दो सीजन तक उन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम के गेंदबाजी आक्रमण में अहम भूमिका निभाई।
स्पोर्ट्स कोटे से उन्हें आरबीआई में नौकरी मिली जहां वह भी कार्यरत हैं| 33 साल के अमित दाएं हाथ के बैटर और गेंदबाज रहे हैं|
करियर के आंकड़े
-
फर्स्ट क्लास मैच: 17 | विकेट: 50 | रन: 255
-
लिस्ट A मैच: 12 | विकेट: 18 | रन: 32
-
टी20 मैच: 24 | विकेट: 34 | रन: 42
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की देश में केन्द्रीय स्थिति का लाभ उठाएं निवेशक, हितों का ध्यान रखेगी सरकार- मुख्यमंत्री मोहन यादव