KNEWS DESK – टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी सच्चाई और भावनाओं को बेझिझक दुनिया के सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। चाहे वह उनका प्रोफेशनल सफर हो या पर्सनल लाइफ, हिना हमेशा दिल से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
पिता की याद में भावुक हुईं हिना
20 अप्रैल को हिना खान ने अपने दिवंगत पिता की चौथी पुण्यतिथि पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना ने अपने पापा के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो मुस्कुराते हुए उनके साथ खड़ी हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा , 20 अप्रैल, इसी दिन… आज 4 साल हो गए पापा। इस एक पंक्ति में बसा दर्द हर उस इंसान को छू गया, जिसने अपने किसी करीबी को खोया है।
हिना खान का अपने पिता से बहुत गहरा रिश्ता था। वो अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए पलों की झलकियां शेयर करती थीं। उनके जाने के बाद भी हिना उन्हें हर खास मौके पर याद करती हैं। एक्ट्रेस ने पहले भी कई बार इंटरव्यू और पोस्ट्स के जरिए अपने पिता की अहमियत को बताया है।

कैंसर से लड़ाई में भी पिता को किया याद
गौरतलब है कि हिना खान इन दिनों एक जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वो मजबूती से इसका सामना कर रही हैं। इस कठिन समय में भी वो अपने पिता की यादों को अपनी ताकत बनाकर आगे बढ़ रही हैं। उनकी पोस्ट इस बात का प्रमाण है कि एक बेटी के लिए पिता की छाया कितनी महत्वपूर्ण होती है, चाहे वो शारीरिक रूप से साथ हों या नहीं।
फैंस ने बढ़ाया हौसला
हिना का ये इमोशनल पोस्ट वायरल हो गया है और फैंस कमेंट्स में उन्हें ढेर सारा प्यार और हिम्मत दे रहे हैं। कई फैंस ने लिखा, Stay strong Hina, your dad must be so proud of you. He’s watching you from above, guiding you always.