KNEWS DESK- छलेसर के गांव बघारा में रविवार को अनुसूचित जाति के युवक के घर फायरिंग के बाद जातीय तनाव व्याप्त हो गया। आरोप है कि ठाकुर पक्ष के कुछ लोगों ने रात 9:30 बजे अनुसूचित जाति के एक युवक के घर पर फायरिंग की। गोली लगने से घर की छत पर रखी पानी की टंकी फट गई। इससे दहशत व्याप्त हो गई। देर रात एसीपी पीयूष कांत राय कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किया है। पीड़ित ने तीन नामजद व चार अन्य आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 16 अप्रैल को नगला तल्फी में अनुसूचित जाति के एक परिवार की बेटी की शादी थी। बारात वृंदावन से आई थी। डीजे पर तेज आवाज में बज रहे गाने के विरोध में बारात पर हमला किया गया था। दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव है। रविवार को दिन में भीम आर्मी के पदाधिकारी नगला तल्फी में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।