कैटरीना कैफ ने टैटू से जताया विक्की कौशल के लिए प्यार, दोस्त की शादी में कपल गोल्स देते नजर आए स्टार्स

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक बार फिर अपने क्यूट अंदाज़ से सुर्खियों में आ गए हैं। 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल का प्यार हर मौके पर झलकता है, और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की कौशल के लिए प्यार जताने का एक बेहद खास और स्टाइलिश तरीका अपनाया।

कैटरीना का ‘VK’ टैटू बना चर्चा का विषय

कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी करीबी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी अटेंड की थी, जो मार्च 2025 में हुई थी। इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन इन सबके बीच फैंस की नजरें टिकीं कटरीना के हाथों पर बने ‘VK’ इनीशियल वाले हीना टैटू पर। हार्ट शेप में बना यह टैटू विक्की कौशल के लिए उनके प्यार की निशानी बन गया है।

शादी में दिखा कपल का क्यूट अंदाज

करिश्मा कोहली की शादी में कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और विक्की कौशल भी क्लासिक अंदाज़ में दिखे। एक वायरल वीडियो में कैटरीना अपनी दोस्त की शादी की खुशी में दूल्हे को चियर करती नज़र आ रही हैं, वहीं विक्की कौशल इस पूरे पल को अपने फोन में रिकॉर्ड करते दिखे। इस क्यूट मूमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया।

Katrina Kaif Flaunts Henna Tattoo Name Of Vicky Kaushal In Friends Wedding (1)

विक्की कौशल ने बताई कैटरीना से पहली मुलाकात की कहानी

विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कैटरीना से अपनी पहली मुलाकात को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया। एक्टर ने बताया कि, “मैं एक इवेंट होस्ट कर रहा था और शायद वही पहली बार था जब मेरी कैटरीना से स्टेज पर मुलाकात हुई थी। उस वक्त बैकस्टेज हमें बताया जाता था कि क्या करना है, लेकिन वही पहला मौका था जब हमने एक-दूसरे से ऑफिशियल तौर पर बात की।”