पहली आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, परिवार संग किए अक्षरधाम मंदिर के दर्शन

SHIV SHANKAR SAVITA- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के तहत नई दिल्ली में सोमवार को पहुंच गए। इस दौरान एयरपोर्ट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा वेंस व तीन बच्चे-इवान, विवेक और मीराबेल भी भारत आये हैं। दिल्ली में उच्च स्तरीय यात्रा के चलते दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया  है। उपराष्ट्रपति वेंस चार दिवसीय यात्रा के दौरान आगरा और जयपुर जाकर भारतीय संस्कृति को देखेंगे। उपराष्ट्रपति वेंस की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अहम व्यापार समझौतों को लेकर बातचीत हो सकती है। भारत भ्रमण के साथ साथ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

अक्षरधाम में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ

शाम को बजे करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित रहेंगे।

दिल्ली के अक्षरधाम में किए दर्शन

जेडी वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम में विराजमान भगवान स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। अक्षरधाम मंदिर प्रबंधन ने अमेरिकी मेहमानों को मालाएं पहनाई। इस दौरान पूरे परिवार ने मंदिर को अच्छे से घूमा और वास्तुकला के बारे में मंदिर प्रशासन से जानकारी ली।

भारतीय मूल की है ऊषा वेंस

अमेरिका की द्वितीय महिला उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले के रहने वाले थे। बाद में वे अमेरिका जाकर बस गए, जहां उषा का जन्म हुआ। उषा पहली बार भारत आ रही हैं।