रेसिंग प्रैक्टिस के दौरान अजित कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, फिर भी जीते ट्रॉफी

KNEWS DESK –  साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ रेसिंग के लिए भी खूब जाने जाते हैं। एक बार फिर से वो अपनी रफ्तार के जुनून को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, बेल्जियम में कार रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान अजित की कार का गंभीर एक्सीडेंट हो गया। हालांकि राहत की बात ये है कि अजित पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई है।

बेल्जियम में रेसिंग के दौरान हादसा

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अजित की कार बेहद तेज रफ्तार में दौड़ रही है और अचानक नियंत्रण खो बैठती है। कार सीधे डिवाइडर से टकरा जाती है और कुछ दूरी पर जाकर रुकती है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे और पीछे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

https://x.com/YashTDP_/status/1913530967538770155

अजित के करीबी सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त कार की स्पीड लगभग 180 किलोमीटर प्रति घंटे थी। एक्टर उस वक्त अपकमिंग इंटरनेशनल रेस के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। कार रेसिंग में इस तरह के हादसे आम माने जाते हैं, लेकिन फैंस के लिए ये पल थोड़े डराने वाले जरूर रहे।

Ajith Kumar

हादसे के बावजूद अजित कुमार ने हार नहीं मानी। उन्होंने उसी इवेंट में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। ट्रॉफी लेते हुए उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब अजित की कार का एक्सीडेंट हुआ हो। इससे पहले भी फरवरी में दो बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी अजित पूरी तरह सुरक्षित हैं, और उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक बेहतरीन फाइटर भी हैं।