केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर डिंपल का पलटवार, भाजपा आपसी मेल बिगाड़ना चाहती थी

KNEWS DESK- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था की समाजवादी पार्टी पहले अपने दल के गुंडो से गुंडई करवाती है उसके बाद तमाशा बनाती है पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं पूरे देश में देखने को मिल रही हैं। तालेग्राम में जिस तरह लोगों ने मांस रखा और फिर दंगा करवाया, उसके बाद जब पुलिस वालों ने कार्रवाई की तो भारतीय जनता पार्टी के लोग ही इस साजिशकर्ता के रूप में निकले। लेकिन दुख की बात है यह है कि जिस जगह यह घटना हुई वहां पर जो आपसी मेल है वह बिगाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी जो करना चाहती थी। उस काम को भारतीय जनता पार्टी ने बखूबी कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है

सुप्रीम कोर्ट में चल रही आल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड ने वक्फ बोर्ड की सुनवाई डिंपल यादव ने कहा कि मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने चल रही है भारतीय जनता पार्टी के जो नेता हैं वह किस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं वो किसी से छिपा नहीं है। हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है, वह सही निर्णय लेंगे।

सीएम योगी को लिया निशाने पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान कि सपा और कांग्रेस देश में जातीय संघर्ष की साजिश रच रही है पर डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह से हम देख रहे हैं कि सभी समाज के लोग कहीं ना कहीं आक्रोशित हैं, कहीं ना कहीं लगातार संघर्ष कर रहे हैं लगातार जिस तरह की राजनीतिक भागीदारी होनी चाहिए थी सभी समाजों की उस तरह की भागीदारी आज देखने को नहीं मिल पा रही है। जिस तरह की आर्थिक समानता होनी चाहिए थी समाजों में, वो कहीं ना कहीं सभी समाज पिछड़े जा रहे हैं जहां यह पीडीए का सवाल है पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक, वहीं दुखित पीड़ित सभी वर्गों का सवाल है, कहीं ना कहीं इस लड़ाई में सभी लोग एकजुट होकर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान को लेकर बोली डिंपल यादव

डिंपल यादव ने कहा कि मैंने पहले ही बोला कि इस तरह की टिप्पणियां नहीं देना चाहिए, जिस तरह सुप्रीम कोर्ट की अपनी अहमियत है अपने इंपोर्टेंस है, लगातार भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि लोकतांत्रिक मूल्यों से यह देश और प्रदेश चले, वह चाहती है कि वह अपने मन से देश में राज्य करें, मैं मानती हूं कि इसी के तहत उन्होंने यह टिप्पणी करी होगी।