कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के पोस्टर्स से बढ़ी एक्साइटमेंट, लोग पूछे- कितनी बीवी है भाई

KNEWS DESK – भारत के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। कपिल ने हाल ही में फिल्म के नए-नए पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहे हैं। हर पोस्टर में कपिल अलग-अलग धर्म की दुल्हनों के साथ नजर आ रहे हैं, और यही ट्विस्ट फिल्म को और भी दिलचस्प बना रहा है।

कपिल शर्मा ने जिस अनोखे अंदाज में फिल्म के पोस्टर रिलीज किए हैं, वह वाकई कमाल का है। उन्होंने ईद, रामनवमी, बैसाखी, और अब ईस्टर जैसे खास मौकों पर अलग-अलग धर्म की दुल्हनों के साथ पोस्टर जारी किए हैं। ईस्टर के दिन शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्टर में कपिल क्रिश्चियन ब्राइड के साथ टक्सिडो में नजर आए। हालांकि, अब तक किसी भी पोस्टर में दुल्हनों का चेहरा रिवील नहीं किया गया है, जिससे रहस्य और रोमांच बना हुआ है।

फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले पार्ट की तर्ज पर ही बनाई जा रही है, जिसमें कपिल की कई पत्नियां होंगी। मगर इस बार कहानी में एक नया मोड़ यह है कि हर पत्नी अलग धर्म की होगी, जिससे न केवल कॉमेडी बल्कि कल्चरल डाइवर्सिटी का तड़का भी देखने को मिलेगा।

पहले भाग ‘किस किसको प्यार करूं’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और अब इसके सीक्वल से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

फैंस कर रहे हैं रिलीज डेट का इंतजार

कपिल शर्मा के पोस्ट को देख फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर कमेंट कर पूछ रहे हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। कुछ फैंस ने यह अनुमान लगाया है कि फिल्म शायद किसी त्योहार के मौके पर रिलीज हो सकती है, जैसा कि इसके पोस्टर रिलीज पैटर्न से प्रतीत होता है।

ट्रांसफॉर्मेशन में दिखे कपिल

इस बार कपिल के लुक में भी खासा बदलाव नजर आ रहा है। हर पोस्टर में वह अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह साफ झलकता है कि उन्होंने इस बार अपने किरदार को लेकर काफी मेहनत की है। चाहे वह सिख दूल्हा हो, मुस्लिम नवाब हो या क्रिश्चियन ग्रूम, कपिल हर अंदाज में जंच रहे हैं।