KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक बार फिर सबसे बड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। ये सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि इतिहास और गर्व का सवाल है। दोनों टीमें अब तक 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी हैं और आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ियों में गिनी जाती हैं। ऐसे में हर बार जब ये टीमें भिड़ती हैं, तो रोमांच चरम पर होता है।
इस बार मुकाबला मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दर्शकों को एक हाई वोल्टेज क्लैश की पूरी उम्मीद है। पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब चेन्नई ने मुंबई को हराकर अपनी दबदबा कायम रखा था। अब बारी है हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई की, जो एमएस धोनी की चेन्नई से बदला लेना चाहेगी।
वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबले
वानखेड़े में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें मुंबई ने 7 जीते और चेन्नई ने 5 मैच जीते हैं हालांकि पिछले दो मुकाबले चेन्नई ने लगातार जीते हैं और इस बार भी उसकी नजर है जीत की हैट्रिक से आगे बढ़कर चौथी जीत पर।
अंक तालिका में मुंबई इंडियंस – 7वें स्थान पर है तो चेन्नई सुपर किंग्स – 10वें स्थान पर है।
हालिया फॉर्म के मुताबिक चेन्नई का मनोबल ऊंचा है, लेकिन वानखेड़े में घरेलू सपोर्ट के साथ मुंबई इंडियंस वापसी करना चाहेगी। कप्तानी में हार्दिक और अनुभव में धोनी – ये टक्कर युवाओं और दिग्गजों की होगी। क्या मुंबई चेन्नई से बदला ले पाएगी या धोनी ब्रिगेड फिर एक बार मचेगी धमाल? आज रात इसका जवाब मिलेगा।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए करें प्रयास- मुख्यमंत्री मोहन यादव