KNEWS DESK – बॉलीवुड से जुड़ी शख्सियतों की ज़िंदगी हमेशा सुर्खियों में रहती है और सलमान खान के भाई सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह भी इसका अपवाद नहीं हैं। 1998 में सीमा और सोहेल ने भागकर शादी की थी और दोनों के दो बेटे हैं — निर्वान और योहान। लेकिन 24 साल बाद, 2022 में इस जोड़ी ने तलाक ले लिया।
तलाक के बाद सीमा सजदेह ने नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ से एक नई पहचान बनाई। शो में उन्होंने न सिर्फ अपने निजी जीवन को खुलकर साझा किया, बल्कि अपने तलाक पर भी ईमानदारी से बात की। इसके बाद से सीमा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के नए पहलुओं को साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह एक नए रिश्ते में हैं।
बच्चे मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं
जनिस सेकेरा को दिए गए इंटरव्यू में सीमा ने साफ किया कि इस वक्त उनकी ज़िंदगी में सबसे अहम उनके बेटे हैं। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद वो अपनी ज़िंदगी को नए नज़रिए से देख रही हैं। अब मैं खुद को पहले से ज्यादा शांत और संतुलित महसूस करती हूं। मैं अपने बच्चों की खुशी और उनके भविष्य पर पूरी तरह ध्यान दे रही हूं।
सीमा ने यह भी स्वीकार किया कि तलाक के शुरुआती दिनों में वो हर दर्द का जिम्मेदार सिर्फ सोहेल को मानती थीं। लेकिन समय के साथ उनकी सोच में बदलाव आया है। अब मुझे लगता है कि कभी-कभी तलाक मर्दों के लिए ज्यादा मुश्किल होता है। औरतें भावनाओं को बेहतर तरीके से संभाल लेती हैं|
रिश्ता तभी तक अच्छा है जब तक साथ में हंसी हो
सीमा के मुताबिक, एक रिश्ता तब तक ठीक है जब तक उसमें हंसी-मज़ाक और आपसी समझ बनी रहे। जब आप साथ में हंसना बंद कर देते हैं, तब रिश्ता खत्म हो जाता है। शादी में अक्सर लोग इतने कंफर्टेबल हो जाते हैं कि छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे को दोष देने लगते हैं|
सीमा का यह बयान भी काफी चर्चा में है कि एक अफेयर हमेशा ब्रेकअप की वजह नहीं होता। “अगर किसी से अफेयर हो भी जाए, तो जरूरी नहीं कि रिश्ता खत्म हो। हमें यह समझना होगा कि हम इंसान हैं और हमसे गलतियां हो सकती हैं,” उन्होंने कहा।