एक देश एक चुनाव पर बीजेपी करेगी अहम बैठक, बैठक में बीजेपी बनाएगी प्रचार रणनीति और रूपरेखा

SHIV SHANKAR SAVITA- पिछले दो वर्षों से चर्चा में रहा एक देश एक चुनाव (ONE NATION ONE ELECTION) पर दिल्ली में भाजपा की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन रविवार को होगा। इस बैठक में एक देश एक चुनाव को लागू करने, उसका प्रचार करने, लोगों को जागरूक करने और इसे लागू करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने पर अहम चर्चा होगी। दिल्ली में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल करेंगे। इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल होकर अपने विचार संगठन के सामने रखेंगी।

एक देश एक चुनाव पर होने वाली बैठक का आयोजन दिल्ली स्थित भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में रविवार को दोपहर 03ः30 बजे होगा। इस बैठक को आगामी चुनावों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें एक राष्ट्र, एक चुनाव की नीति को लेकर पार्टी की रूपरेखा और प्रचार रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।

इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल दिल्ली के विधायकों से ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर चर्चा करेंगे. सुनील बंसल उस हाईपावर कमेटी का हिस्सा हैं, जो वन नेशन वन इलेक्शन पर पब्लिक ओपिनियन के लिए बनाई गई है।

क्या है एक देश एक चुनाव?

एक देश, एक चुनाव (One Nation, One Election) एक राजनीतिक और प्रशासनिक प्रस्ताव है जिसका उद्देश्य भारत में लोकसभा (केंद्रीय संसद) और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। वर्तमान में, भारत में ये चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं, जिससे बार-बार चुनावी प्रक्रिया चलती रहती है। इसका मुख्य उद्देश्य चुनावी खर्च को कम करना, बार-बार आचार संहिता लागू होने से रुकने वाले विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाना, प्रशासनिक बोझ कम करना, सरकारी मशीनरी और सुरक्षा बलों की बार-बार तैनाती से बचना आदि है। इसे लागू  करने से पैसे और संसाधनों की बचत, विकास कार्यों में रुकावट नहीं , प्रशासन पर कम दबाव, नीति-निर्माण पर फोकस आदि बिंदुओं पर लाभ मिल सकेगा।