14 साल में आईपीएल डेब्यू, पहली गेंद पर छक्का, लेकिन फिर छलक पड़े वैभव सूर्यवंशी के आंसू

KNEWS DESK-  क्रिकेट का मैदान अक्सर जश्न और जज्बात का संगम होता है। कुछ पल रौशनियों में चमकते हैं, तो कुछ आंखों में आंसू ले आते हैं। ठीक ऐसा ही कुछ हुआ जब 14 साल का वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के मैदान पर पहली बार उतरा। सपना, जो लाखों युवा क्रिकेटर्स देखते हैं, वैभव ने उसे इतनी छोटी उम्र में ही सच कर दिखाया। लेकिन इस ऐतिहासिक डेब्यू के बाद जो हुआ, उसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल छू लिया।

19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने आईपीएल इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। 14 साल और 23 दिन की उम्र में उन्हें कप्तान संजू सैमसन की चोट के चलते मौका मिला। ये सिर्फ एक डेब्यू नहीं था – ये इतिहास था।

पहले ही ओवर में जब वो स्ट्राइक पर आए, तो सामने अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर थे। वैभव ने पहली ही गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देखकर दिग्गज भी दंग रह गए। कवर्स के ऊपर से शानदार शॉट – एक ऐसा आगाज, जिसकी गूंज पूरे स्टेडियम में सुनाई दी।

वैभव की पारी यहीं नहीं थमी। उन्होंने तीसरी गेंद पर एक और छक्का जमाया, इस बार आवेश खान पर। इसके बाद दो चौके और एक और छक्का जड़ते हुए वो तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। उनकी 20 गेंदों में 34 रन की पारी में कुल 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे।

लेकिन 9वें ओवर की चौथी गेंद पर एडन मार्करम ने उन्हें चकमा दिया और ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप कर दिया। थर्ड अंपायर की पुष्टि के बाद जैसे ही वैभव पवेलियन लौटने लगे, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। बिना ग्लव्स उतारे वो बार-बार आंसू पोंछते नजर आए।

सवाल ये उठता है कि इतनी शानदार शुरुआत के बावजूद वैभव की आंखें नम क्यों हो गईं? इसकी वजह थी उनका अधूरा सपना। उन्होंने ना केवल आईपीएल में डेब्यू किया, बल्कि खुद को साबित भी किया। लेकिन वो अर्धशतक के बेहद करीब थे और शायद इसी उम्मीद के टूटने ने उन्हें भावुक कर दिया। सामने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी थी, और वैभव भी उस लिस्ट में नाम दर्ज कराना चाहते थे।

वैभव सूर्यवंशी का ये डेब्यू सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं है, ये जुनून और जज्बे की मिसाल है। 14 साल की उम्र में इतना आत्मविश्वास, इतना स्किल और मैदान में अपनी मौजूदगी – ये संकेत है कि भारतीय क्रिकेट को एक और चमकता सितारा मिल गया है।

ये सिर्फ शुरुआत है, और अगर वैभव ऐसे ही आगे बढ़ते रहे, तो वो दिन दूर नहीं जब उनका नाम क्रिकेट की दुनिया में बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ लिया जाएगा। और तब शायद वो खुद भी मुस्कुराकर कहेंगे – “हां, वो आंसू ज़रूरी थे।”

ये भी पढ़ें-   मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर मांगी 25000 की रिश्वत, वीडियो वायरल