अखिलेश के आगरा दौरे पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, बोले-आपकी पार्टी के गुंडे सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रहे

SHIV SHANKAR SAVITA- शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगरा दौरे और पीडीए को सरकार द्वारा डराये जाने वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की टिप्पणी सामने आई है। केशव प्रसाद मौर्य ने भड़के अंदाज में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव के पीडीए को परिवार डबलपमेंट एजेंसी करार दिया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा कार्यकर्ताओं को गुंडा बताते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ता आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़ाते हुए लिखा कि देश को तोड़ने नहीं जोड़ने का काम कीजिए।

क्या लिखा केशव प्रसाद मौर्य ने

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि श्री अखिलेश यादव जी, नौटंकी बंद कीजिए। फर्जी PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) की हवा अब निकल चुकी है। आगरा में अपने ही सांसद श्री रामजी लाल सुमन के बयान को वापस लेकर विवाद समाप्त किया जा सकता था, लेकिन आप और आपकी पार्टी के गुंडे सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। देश को तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति कीजिए – राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़िए! जातिवाद,परिवारवाद,तुष्टिकरण की राजनीति का युग ख़त्म हो चुका है। आपकी मानसिकता और साज़िश समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी बना रही है। 2027 में 2017 दोहरायेंगे। तीसरी बार भाजपा सरकार बनायेंगे।