आगरा में बोले अखिलेश, करणी सेना को सरकार फंडिंग कर रही है

SHIV SHANKAR SAVITA-  राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा के खिलाफ दिये गए बयान के बाद भड़की करणी सेना ने आगरा में पहुंचकर राज्यसभा सांसद के घर पर उत्पाद मचाया था और रामजीलाल सुमन से माफी मांगने की मांग की थी। माफी न मांगने की दशा में 12 अप्रैल को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आगरा पहुंचकर राणा सांगा जयंती मनाई थी और बवाल मचाने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते बवाल मचाने में सफल नहीं हो पाए थे। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का समर्थन करने और मुलाकात करने आगरा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला किया।

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार पीडीए की संख्या बल देखते हुए सरकार डर गई है और पीडीए को तोड़ना चाहती है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के संविधान और उसके तहत हमें मिले अधिकारों का पालन करते हुए आगे बढ़ेगी। तलवार लहराने वालों और गाली-गलौज करने वालों पर कार्रवाई होगी।

करणी सेना को सरकार ही फंडिंग कर रही है

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि करणी सेना नहीं ये योगी सेना है, जिसके लिए सरकार से फंडिंग हो रही है। सीएम के स्वजातीय लोगों ने जिस तरह तलवारें लहराईं, वो पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यकों को हटाना चाहते हैं। तलवार लहराने पर भी न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही किसी ने विरोध किया। इस तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति सरकार ने दी थी। उनका इरादा जान लेने का था। ये सब प्रदर्शन सरकार की फंडिंग पर हो रहा है।

मुझे गोली मारने की धमकी दी गई

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदर्शन में शामिल लोगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि खुलेआम मुझे गोली मारने की धमकी देते हैं। धमकी का वीडियो भी वायरल हुआ पर कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि रामजीलाल सुमन के घर पर जो हमला हुआ है वो सुनियोजित हमला था। करणी सेना पर बोलते हुए कहा कि ये सब कठपुलती है और इनके धागे लखनऊ और दिल्ली वालों के हाथों में है।

आंबेडकर जयंती में गाना बजने पर हत्या ये निंदनीय

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आंबेडकर जयंती में गाना बजने पर हत्या ये निंदनीय है,अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जौनपुर में बाबा साहब के झंडे को पैरो से रौंदा गया। आज सामंतवादी और उनकी सरकार कोई कार्यवाही नहीं करेगी। फूलन देवी कॉन्लेकर कुछ लिखा,तो मार दिया, उनपर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। सरकार ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं होगी, हम अब तक 25 मुकदमे लिखा चुके हैं।