KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के घर खुशियों ने दस्तक दी है! उनकी बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर दामाद केएल राहुल हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है और अब बेटी के नाम के साथ उसकी पहली झलक भी शेयर कर दी है। इस खुशखबरी के साथ सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
अथिया ने शेयर की बेटी की पहली झलक
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल और खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में केएल राहुल अपनी नन्ही परी को गोद में उठाए हुए हैं, और अथिया उन्हें निहारे जा रही हैं। तस्वीर में भले ही इवारा का चेहरा नहीं दिखाया गया हो, लेकिन इस पल की खूबसूरती और प्यार हर किसी के दिल को छू गया।

जानिए नाम का खास मतलब
अथिया ने अपनी बेटी का नाम Evaarah V.R. (इवारा विपुला राहुल) रखा है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में नाम का खूबसूरत मतलब भी बताया है। Evaarah का अर्थ है – गॉड का उपहार (Gift of God) विपुला – ये नाम अथिया की मां के सम्मान में रखा गया है, जिसे उन्होंने अपनी प्रोटेक्टर बताया। राहुल – जाहिर है, ये बेटी के पिता के नाम से जोड़ा गया है। अथिया ने इस नाम के पीछे छिपी भावनाओं को भी बखूबी जाहिर किया और बताया कि उनके लिए यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि परिवार और भावनाओं की एक मजबूत कड़ी है।

अथिया ने इंस्टा स्टोरी में एक और फोटो शेयर की, जिसमें उनके पेरेंट्स यानी सुनील शेट्टी और माना शेट्टी अस्पताल के कॉरिडोर में बेसब्री से अपनी नातिन के आने का इंतजार करते दिख रहे हैं। यह मोमेंट भी फैंस को बेहद भावुक कर गया और लोगों ने इस प्यारे परिवार को ढेरों शुभकामनाएं भेजीं।
फैंस ने लुटाया प्यार
जैसे ही अथिया ने अपनी बेटी की झलक और नाम शेयर किया, फैंस और सेलेब्स ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया। कमेंट सेक्शन में बधाइयों की लाइन लग गई। कई यूजर्स ने लिखा, “Evaarah is a beautiful name!” तो किसी ने कहा, “God bless the little angel!”