KNEWS DESK – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के बीच भले ही अब कोई रिश्ता न बचा हो, लेकिन दोनों का नाम किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। इस बार चर्चा में है धनश्री वर्मा का एक एयरपोर्ट वीडियो, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो की वजह खुद धनश्री नहीं, बल्कि बैकग्राउंड में चल रहा एक मैच है – जिसमें यूजी चहल नज़र आ रहे हैं।
धनश्री एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, बैकग्राउंड ने खींचा ध्यान
धनश्री वर्मा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बेहद कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया। हमेशा की तरह स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक में नजर आईं धनश्री का यह वीडियो फोटोग्राफर्स ने रिकॉर्ड किया। लेकिन इस बार कैमरे की पकड़ से ज्यादा फैंस की नजरें टिक गईं बैकग्राउंड में लगी एक स्क्रीन पर, जहां चहल का लाइव क्रिकेट मैच चल रहा था।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह महज एक संयोग था या जानबूझकर ऐसा किया गया? वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में यही बात घूम रही है। हालांकि, इस पर धनश्री या चहल की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने इस पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है।
यूजर्स के फनी रिएक्शन
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा, “यूजी भाई का जलवा हर जगह छाया है।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “तेरा पीछा ना मैं छोड़ूंगा सोनियो।” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “यूजी भाई तो पीछा ही नहीं छोड़ रहे।” किसी ने कहा, “भाभी आगे बढ़ गईं, लेकिन यूजी भाई अब भी बैकग्राउंड में हैं।”
धनश्री और चहल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं, लेकिन फैंस आज भी इस जोड़ी को लेकर दिलचस्पी दिखाते हैं। यही वजह है कि दोनों के नाम एक साथ आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच जाता है।