KNEWS DESK- जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीपुरवा में कार्यरत एक चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी ड्यूटी के समय मोतीपुर के एक सिपाही पर उन्हें जूता निकाल कर गाली देते हुए पीटने की धमकी का आरोप लगाया है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा में कार्यरत डॉ आरपी सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे वे इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे, उसी समय थाना मोतीपुर के तीन सिपाही तथा एक होमगार्ड धारा 151 के चार अभियुक्तों को लेकर मेडिकल कराने आए। उन्होंने सिपाहियों से थोड़ी देर रुकने को कहा। इस पर क्रोधित होकर राम आशीष चौरसिया सिपाही गाली देते हुए जूता निकाल कर उन्हें पीटने की धमकी देने लगा। वहां उपस्थित सारा स्टाफ इस घटना को देखकर हतप्रभ रह गया।

थोड़ी देर बाद उसने थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया को फोन मिलाकर बात करने को कहा। थानाध्यक्ष को उन्होंने बताया कि अभी मेडिकल कर दिया जाएगा। डॉ आरपी सिंह ने बताया कि इस घटना से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है और उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी अपने अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी को भी दे दिया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मोतीपुर ने बताया कि डॉक्टर के साथ अभद्रता की जानकारी हुई है। जांच कराकर दोषी सिपाही के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।