KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री में एक नई कंट्रोवर्सी ने जोर पकड़ लिया है, जिसमें पॉपुलर सीरियल ‘बेइंतहा’ के दो स्टार्स आमने-सामने आ गए हैं। शो में जोया और जैन के रोमांटिक रिश्ते को पर्दे पर दर्शाने वाले प्रीतिका राव और हर्षद अरोड़ा अब एक गंभीर आरोप-प्रत्यारोप के जाल में उलझ चुके हैं।
वायरल चैट्स से शुरू हुआ मामला
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल हुए, जिनमें प्रीतिका राव ने कथित तौर पर अपने को-स्टार हर्षद अरोड़ा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। वायरल हुई इन चैट्स में प्रीतिका ने दावा किया कि हर्षद इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ संबंध बनाते हैं। इन आरोपों ने टीवी इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल मचा दी है। कई लोग हैरान हैं कि इतने सालों बाद यह मुद्दा अचानक क्यों उठा।
एक बातचीत में हर्षद अरोड़ा ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि प्रीतिका ने ऐसा क्यों कहा। क्या ये पब्लिसिटी स्टंट है या अटेंशन पाने की कोशिश? इतने साल बीत चुके हैं। शो खत्म होने के बाद हमारी कोई बातचीत नहीं हुई।”
उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शो के दौरान दोनों की बनती नहीं थी, लेकिन दोनों ने हमेशा प्रोफेशनल तरीके से काम किया। हर्षद ने प्रीतिका को ‘मूव ऑन’ करने की सलाह देते हुए कहा, “आप हर समय जोया या आलिया बनकर फैंटेसी वर्ल्ड में नहीं रह सकते। अब हकीकत में लौट आइए।”
मानहानि का केस दर्ज करने की दी चेतावनी
हर्षद ने यह भी कहा कि अगर वो चाहें, तो प्रीतिका के खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर अपने वकील दोस्त से सलाह भी ली है, लेकिन काम के चलते उनके पास इतना समय नहीं है कि वो कानूनी कार्रवाई में पड़ें। हर्षद ने तंज कसते हुए कहा मेरे पास मुश्किल से शूटिंग से फुर्सत मिलती है। वहीं प्रीतिका शायद ट्रैवल कर रही हैं और इस सब में अपनी ऊर्जा लगा रही हैं।
वायरल चैट्स के बाद से प्रीतिका राव की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि वो ट्रैवलिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, हर्षद और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही इस मुद्दे पर उनकी स्पष्टता की मांग कर रहे हैं।