KNEWS DESK – फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। ब्राह्मण समाज को लेकर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल खड़ा कर दिया है। अब ‘बिग बॉस 18’ फेम और भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुंबई पुलिस से एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
अनुराग कश्यप हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फुले’ के कुछ सीन सेंसर बोर्ड द्वारा हटाए जाने पर नाराजगी जता रहे थे। इस बीच, एक सोशल मीडिया यूजर के कमेंट “ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं” के जवाब में अनुराग ने लिखा, “ब्राह्मण पे मैं पेशाब करूंगा, कोई प्रॉब्लम?”
इस अभद्र टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर विवाद भड़क उठा। कई ब्राह्मण संगठनों ने नाराजगी जताई और कानूनी कार्रवाई की मांग की। हालांकि, बढ़ते विरोध को देखते हुए अनुराग कश्यप ने एक और पोस्ट के जरिए माफी मांगी और बताया कि उनके परिवार को रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
https://x.com/TajinderBagga/status/1913166337188208805
अनुराग ने अपने माफीनामे में लिखा, “अगर आपको गुस्सा है तो मुझ पर निकालें, मेरे परिवार को न घसीटें। कोई भी बात मेरी बेटी या परिवार की सुरक्षा से ऊपर नहीं हो सकती।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जो कहा, वो अब बदला नहीं जा सकता, लेकिन वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
तेजिंदर बग्गा ने किया तीखा हमला
राजनीति में सक्रिय और सोशल मीडिया पर मुखर तेजिंदर बग्गा ने अनुराग की माफी को खारिज करते हुए उन्हें “मानसिक रूप से अस्थिर” बताया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं, इनकी बातों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।” बग्गा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए अनुराग की गिरफ्तारी की मांग की है।
सोशल मीडिया पर बंटा रिएक्शन
यह मुद्दा सोशल मीडिया पर बहस का केंद्र बन चुका है। एक ओर जहां कुछ लोग अनुराग कश्यप की अभिव्यक्ति की आज़ादी का समर्थन कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उनकी भाषा और टिप्पणी पर नाराजगी जता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि “एक फिल्ममेकर से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं थी,” जबकि कई अन्य ने कहा कि “धार्मिक भावनाओं के अपमान पर कानून को सख्त कदम उठाना चाहिए।”