अलीगढ़ के बाद बदांयू में रिश्ते की गरिमा को ताक में रख समधी और समधन एक-दूजे संग फरार

SHIV SHANKAR SAIVTA- पिछले दिनों अलीगढ़ जिले में अनीता देवी अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। इस घटना ने सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बंटोरी थी और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। दामाद और सास के भागने की घटना को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे, वहीं बदांयू से फिर एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया में सास-दामाद की कहानी के बाद बदांयू के समधी और समधन के फरार होने की कहानी वायरल हो रही है।

मामला बदांयू का है। यहां रहने वाले सुनील कुमार अपनी पत्नी अनीता और तीन बच्चों संग रहता है। सुनील की बड़ी बेटी शैलेन्द्र सिंह के बेटे से तीन साल पहले हुआ था। सुनील पेशे से ट्रक चालक है और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता है और महीने में एक-दो बार ही घर आ पाता है। बेटी की शादी के बाद बेटी के ससुर शैलेन्द्र का बेटे की ससुराल आना जाना शुरू होता है। इसी बीच शैलेन्द्र का दिल अपनी समधन ममता पर आ जाता है और किसी न किसी बहाने से अपने बेटे के ससुराल आने जाने लगता है। बच्चों के छोटे होने और पति के घर पर न होने का फायदा दोनों उठाते हैं और एक दूसरे के नजदीक आ जाते हैं। इतने में भी दोनों का दिल नहीं भरता तो वो एक साथ रहने की कसम खाते हुए समाज की चिंता किए बिना घर से भाग जाने का प्लान बनाते हैं। 11 अप्रैल को दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की बात कहते हुए घर से फरार हो जाते हैं।

शैलेन्द्र, ममता व सुनील (बायें से दाये)

बेटी की कर दी थी तीन साल पहले शादी

ममता और सुनील ने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी। चार बच्चों की मां का दिल बेटी के ससुर शैलेन्द्र पर आ गया। दोनों में पहले बातचीत हुई फिर धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे। आरोप है कि महिला का पति जब घर पर मौजूद नहीं होता था तो वह समधी को बुलाती थी।

पति सुनील बोला कि कार से भागी है पत्नी

इस मामले में सुनील ने बताया कि पत्नी ममता 11 अप्रैल को सुबह बेटी के ससुर शैलेन्द्र के साथ कार से फरार हुई है। पत्नी ममता अपने साथ जेवर और रूपए भी लेकर गई है।

बेटे ने बताया की मम्मी हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं

ममता के फरार होने के बाद ममता के बेटे ने बताया कि जब पापा घर पर नहीं होते थे तो मम्मी दीदी के ससुर को घर में बुलाती थी और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं और मम्मी खुद दीदी के ससुर के साथ कमरे में सोती थीं।

पड़ोसियों ने बताया कि देर रात में आता था समधी

घटना के बाद पड़ोसियों ने खुलकर इस बारे में सबको जानकारी दी। पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर शैलन्द्र सुनील के घर पर देर रात में आता था। खासकर शैलेन्द्र तब आता था जब सुनील घर पर नहीं होता था। देर रात में आने के बाद रात रूकने के बाद जल्दी सुबह चला जाता था। चूंकि शैलेन्द्र सुनील का खास रिश्तेदार था इसलिए किसी का शक इस तरफ नहीं गया।

वहीं इस मामले में दातागंज क्षेत्राधिकारी का कहना है कि महिला के अपने समधी के साथ भागने की तहरीर महिला के पति सुनील ने दी है। इस मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।