KESHAVA NAND SHUKLA- रायबरेली में खुशियों के बीच मातम पसर गया। बारात से लौट रही बोलेरो कार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण रही कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दरअसल पूरा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमेठी- रायबरेली मार्ग का है जहाँ पर भीषण सड़क हादसा हो गया है बताया जा रहा है जहाँ अमेठी ज़िले के जामो से रायबरेली जिलें के डिडौली आ रही बारात की बोलेरो और डम्पर में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं बोलेरो में ड्राइवर समेत चार पुरुष, चार महिलाएं और सात बच्चे सवार थे जिसमें दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बच्चों समेत बाकी सभी चौदह लोग बोलेरो सवार बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गये। घायलों को लेकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं मौके से डम्पर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने घायलों का हालचाल जाना साथ ही अच्छे से इलाज किये जाने के दिशा निर्देश भी दिये है।एसडीएम सदर प्रफुल्ल शर्मा ने बताया है की सड़क दुघर्टना की जानकारी मिलने पर घायलों को अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है शांन्ति व्यवस्था बनी हुई है।