KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। पिछले दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश में चल रही तेज हवाओं और आँधी ने जहाँ लोगों को गर्मी से राहत दी हैं वहीं इसी आंधी ने एक परिवार पर अपना कहर बरपाया है। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में देर रात आयी तेज आंधी ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। देर रात आयी आँधी ने लिसाड़ी गेट के एक मकान को गिरा दिया। मकान गिरने से मकान में रह रहे पांच सदस्यों ने दम तोड़ दिया। मकान गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित बचाव कार्य करते हुए मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मलबे में दबे होने के कारण एक महिला और उसकी नौ माह की बच्ची ने वहीं दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

आंधी के चलते गिरा था मकान
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान अहमदनगर निवासी रुखसार (25) और उसकी बेटी माहिरा (9 माह) के रूप में हुई है। मलबे से इन्हें मृत अवस्था में बाहर निकाला गया था, वहीं उन्होंने बताया कि परिवार के घायल अन्य 3 सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में भेजा गया था, जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।