बेटे की चोरी की आदत से परेशान पिता ने उतारा बेटे को मौत के घाट

KNEWS DESK- उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसने हर एक को झकझोर दिया। एक पिता ने अपने 15 साल के बेटे की उसकी स्कूल ड्रेस से गला घोट कर हत्या कर दी और बाद में एक अन्य फ़ोन से उसके भाई को अनजान व्यक्ति बन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए कातिल बाप को गिरफ्तार कर लिया।

बेटा अपने बाप के कलेजे का टुकड़ा होता है, लेकिन जब वही बाप अपने बेटे का क़त्ल कर दे तो हर कोई सुन कर सन्न रह जाता है। रुद्रपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में देवदत्त गंगवार अपने परिवार के साथ रहता था और सिडकुल में 18000 की नौकरी करता था। देवदत्त का बेटा अंकित गंगवार कक्षा 6 में पड़ता था। देवदत्त के बेटे अंकित को घर में पैसे चोरी करने की आदत सी पड़ गई थी जिसके चलते देवदत्त के घर में अक्सर तनातनी होती थी और अंकित को पिटाई हो जाती थी। 15 अप्रैल की सुबह देवदत्त को पता चला की उसके बेटे अंकित ने इस बार 10000 रुपये घर से चुरा लिए है जिसके बाद देवदत्त ने अंकित की जमकर पिटाई कर दी , बीच बचाव में अंकित की माँ ने अंकित को बचाते हुए कह दिया की बार बार क्यूँ मारते हो एक ही बार में ख़त्म कर दो। पिटते बच्चे को बचाती माँ के शब्द बाप के दिमाग में घर कर गए और उसके बाद देवदत्त ने उसी सुबह अंकित का क़त्ल कर दिया। देवदत्त अंकित को उसी सुबह स्कूल छोड़ने के बहाने साथ ले गया, अपने छोटे बेटे को स्कूल छोड़ कर अंकित को सिडकुल की तरफ ले गया जहां लकडियां बीनने के बहाने अंकित की कमीज़ उतरवाई और उसके बाद उसी कमीज़ से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और काम पर चला गया , बाद में अपने किसी दोस्त के फ़ोन से अपने भतीजे को आवाज़ बदलकर अंकित की लाश पड़ी होने की सूचना दी।

मृतक पुत्र

पुलिस को शक तब हुआ तब सी सी टीवी में पुलिस ने देवदत को अंकित को स्कूल की जगह सिडकुल की तरफ ले जाते हुए देखा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो देवदत्त टूट गया और सारा सच उगल दिया जिसके बाद मामले के खुलासा हुआ .. मामले के खुलासे को सुन कर हर कोई सन्न रह गया की कैसे कोई बाप इतना बेरहम हो सकता है की अपने बेटे को मौत के घाट उतार दे। हो सकता है की छोटी की आदत ने अंकित को कोई बुरी लत लगा दी हो लेकिन उसके अंजाम बाप के हाथो हत्या हो जाना हो इस बात से हर कोई परेशान हो गया।