कार सवारों ने किया नाबालिक छात्रा का अपहरण, पुलिस पर लगे आरोपियों को थाने बुलाकर छोड़ने का आरोप

SHUBHAM MISHRA- पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम लदपुरा में एक हाईस्कूल छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय छात्रा गुरुवार शाम को अपने खेत पर गई थी। कार सवार बदमाश उसे अगवा कर ले गए। कुछ ग्रामीणों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। ग्रामीणों ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी। रात में एसपी समेत कई अधिकारी थाने पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया।15 घंटे बीत जाने के बाद भी किशोरी की बरामदगी नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के परिजनों को थाने बुलाकर छोड़ दिया। कार भी अभी तक बरामद नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर ली है। आरोपी के परिजन थाने लाए गए और उन्हें छोड़ दिया गया। कार भी अभी तक नहीं पकड़ी गई है। आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। शुक्रवार सुबह अखिल भारत हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा भी कार्यकर्ताओं संग पहुंच गए। पीड़ित परिजन का ग्रामीण थाने  ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी से तीखी नोकझोक हुई। इसके बाद लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर धरना जारी था। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। एसओजी टीम भी लगी हुई है।

घटना की जानकारी देते छात्रा के परिजन

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हिंदू महासभा ने दिया थाने में धरना, सीओ से हुई झड़प

शुक्रवार सुबह अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। पीड़िता के परिजन और ग्रामीण थाने में धरने पर बैठ गए। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी से उनकी तीखी बहस भी हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और एसओजी टीम सहित को भी लगाया गया है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया है। उनका आरोप है कि पुलिस सिर्फ गांव के चक्कर लगाकर समय बर्बाद कर रही है।