KNEWS DESK –बॉलीवुड की सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित फैमिली में से एक बच्चन परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा की वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक भावुक और पुराना बयान है, जो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बिग बी का पारिवारिक रिश्ता और भावनाएं खुलकर नजर आ रही हैं।
बिग बी बोले
दरअसल, ये वीडियो साल 2019 के एक इवेंट का है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने साफ शब्दों में कहा था, “हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला। ये ऐसा था जैसे एक बेटी चली गई और दूसरी आ गई।” इस बयान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि ऐश्वर्या उनके लिए केवल बहू नहीं, बल्कि परिवार की बेटी की तरह हैं।
साल 2020 में जब कोरोना महामारी चरम पर थी, उस दौरान ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इलाज के बाद जब दोनों अस्पताल से घर लौटीं, तो बिग बी काफी इमोशनल हो गए थे। उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया पर अपना भावुक अनुभव भी साझा किया था, जिसे पढ़कर फैंस भी भावुक हो गए थे।
पारिवारिक अनबन की अफवाहें
हालांकि, बीते कुछ समय से बच्चन फैमिली को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा है। खासकर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें इंटरनेट पर तैर रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और वे अलग रह रहे हैं। हालांकि, हर बार इन अफवाहों पर विराम तब लग जाता है, जब फैमिली एक साथ किसी पब्लिक इवेंट में नजर आती है।
हालिया वीडियो से शांत हुई चर्चाएं
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ करती नजर आ रही थीं। उन्होंने न सिर्फ ऐश्वर्या की विनम्रता की तारीफ की, बल्कि यह भी कहा कि वो परिवार की ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। इस बयान के बाद से लोगों का नजरिया फिर से सकारात्मक हुआ है।
रणवीर नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बच्चन फैमिली एक उदाहरण है कि कैसे एक परिवार में स्टारडम के बावजूद रिश्तों को अहमियत दी जाती है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐश्वर्या और अमिताभ जी के बीच का रिश्ता हर बहू और ससुर के रिश्ते को नई परिभाषा देता है।”