हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की नई फिल्म की शूटिंग शुरू, जानें कब होगी रिलीज

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे अपनी दमदार एक्टिंग और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर अपने फैंस को अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी अपडेट्स देते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक बड़ी खबर शेयर की है, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। हर्षवर्धन ने खुलासा किया है कि वो और एक्ट्रेस सोनम बाजवा 2025 में एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है।

शूटिंग की शुरुआत का ऐलान

हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था| Day 1, Shot 1, Take 1। तस्वीर से साफ है कि शूटिंग का पहला दिन बेहद खास था। तस्वीर में बैकग्राउंड में शूटिंग की लोकेशन नजर आ रही है जो एक खूबसूरत आउटडोर सेटअप लग रही है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक लंबा और इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने उत्साह और टीम के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने की खुशी जाहिर की।

हर्षवर्धन राणे के साथ-साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम बाजवा और प्रोडक्शन हाउस देसी मूवी फैक्ट्री ने भी यही पोस्ट अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर की है। पोस्ट के सामने आने के कुछ ही घंटों में फैंस के ढेर सारे कमेंट्स आने लगे। किसी ने लिखा, बधाई हो! तो किसी ने अंदाजा लगाते हुए लिखा, सनम तेरी कसम 2 तो नहीं?।

क्या यह ‘सनम तेरी कसम 2’ है?

गौरतलब है कि हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे हाल ही में फरवरी 2025 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस बार फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी किया। इस सफलता के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि, अभी तक इस नई फिल्म के नाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फैंस इसे ‘सनम तेरी कसम 2’ मानकर ही एक्साइटेड हैं।

फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक है। एक यूजर ने कमेंट किया, आप दोनों की जोड़ी सुपरहिट होगी। वहीं एक अन्य ने लिखा, आप लोगों को बहुत शुभकामनाएं, बेसब्री से इंतजार रहेगा।