KNEWS DESK – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग आज भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। 82 साल की उम्र में भी उनका क्रेज यंग जनरेशन में देखने को मिलता है, खासकर यंग फीमेल फैंस के बीच। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक वीडियो में बिग बी ने अपनी फैन फॉलोइंग को लेकर मजेदार और चुटीला जवाब दिया, जिसने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।
जब फैन ने पूछा सवाल
शो के दौरान ऑडियंस में मौजूद एक महिला फैन ने अमिताभ बच्चन से सीधा सवाल पूछ लिया कि जब यंग हीरोइंस आपसे फ्लर्ट करती हैं, तो आपको कैसा लगता है? इस सवाल पर बिग बी ने मुस्कुराते हुए कहा, “कहां हैं वो? दिखाइए मुझे…” और उनकी इस बात पर पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा।
आपके पास कोई हो तो भेज दीजिए
अमिताभ ने आगे कहा, आपको बहुत बड़ी गलतफहमी है, मेरे पास कोई नहीं आता। आपके पास कोई हो तो भेज दीजिए। इस पर फैन ने झट से कहा, सर, यहां तो लाइन लग जाएगी।”अमिताभ ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, नहीं ऐसा नहीं होगा, आप लाकर तो देखिए। दर्शकों ने फिर से जमकर तालियां और हंसी में साथ दिया।
जब कपिल शर्मा ने छेड़ी दीपिका और कंगना की बात
इसके बाद शो के होस्ट कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, “सर, आपने ‘राम-लीला’ फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण को सुंदर-सा बुके भेजा। फिर ‘क्वीन’ आई, तो आपने कंगना रनौत को बेस्ट विशेज दीं। अगर आप वो सब करेंगे जो हमें करना है, तो फिर हम क्या करेंगे? इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, आप परेशान मत होइए, आज के शो के बाद मैं आपको भी फूल भेजने वाला हूं।
अमिताभ बच्चन का ये मस्तमौला और विनम्र अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका ह्यूमर और चार्म लोगों को आकर्षित करता है। एक यूज़र ने कमेंट किया, बिग बी का स्वैग कभी बूढ़ा नहीं होता। तो वहीं दूसरे ने लिखा, 82 में भी ऐसी एनर्जी और ह्यूमर? सलाम है।