कानपुर मेट्रो को मिलेगी नई रफ्तार, 24 अप्रैल को PM मोदी कर सकते हैं लोकार्पण

KNEWS DESK-  कानपुर शहर की मेट्रो सेवा को एक नई दिशा मिलने जा रही है। विकास की इस रफ्तार को और गति देने के लिए कानपुर मेट्रो के पाँच नए स्टेशन पूरी तरह से तैयार कर लिए गए हैं। नगर प्रशासन, मेट्रो विभाग और सुरक्षा एजेंसियां इस ऐतिहासिक क्षण की तैयारी में पूरी तरह जुट चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इन नए स्टेशनों का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज है। कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।

नए जोड़े गए पाँच स्टेशनों में शामिल हैं – चुन्नीगंज, परेड, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल। इन सभी स्टेशनों को अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस किया गया है।

  • एस्केलेटर और लिफ्ट्स: यात्रियों की सुविधा के लिए हर स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट्स लगाई गई हैं।

  • डिजिटल सूचना बोर्ड: सफर को स्मार्ट और आसान बनाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं।

  • सुरक्षा के खास इंतजाम: हर स्टेशन पर CCTV कैमरों का मजबूत नेटवर्क स्थापित किया गया है।

  • सजावट में चार चाँद: स्टेशन परिसर को रंग-बिरंगी लाइट्स, फूलों की झालरें और स्वागत बोर्ड से सजाया जा रहा है।

ऐसा अनुमान है कि प्रधानमंत्री मोदी गीता नगर स्टेशन से प्रतीकात्मक रूप से मेट्रो यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। यह यात्रा भले ही छोटी होगी, लेकिन इसका प्रतीकात्मक महत्व काफी बड़ा होगा।

प्रधानमंत्री के स्वागत समारोह के लिए CSA मैदान को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। हेलिपैड का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। विशेष टीमों को सफाई, सजावट और मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कानपुरवासियों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है। शहरवासी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री स्वयं आकर इस परियोजना की शुरुआत करें। अगर 24 अप्रैल को उनका आगमन होता है, तो यह दिन कानपुर के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय की तरह दर्ज हो सकता है।

ये भी पढ़ें-  शाहरुख खान की पत्नी के रेस्तरां ‘Tori’ पर बेचा जाता है नकली पनीर, यूट्यूबर ने किया दावा, गौरी खान की टीम ने दिया जवाब