KNEWS DESK- राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने विवादित बयान पूर्व में दिया था जिसकी प्रतिक्रिया में करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता ने आगरा में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर धावा बोलकर उत्पात मचाया था। करणी सेना के उत्पात मचाने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ता पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की थी। राज्यसभा सांसद के बयान पर माफी मांगने और पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में करणी सेना ने 12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाने की बात कही थी। करणी सेना ने इस जयंती को रक्त स्वाभिमान जयंती नाम दिया है। 12 अप्रैल के मौके पर आगरा में तकरीबन 3 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और फिर दोबारा उत्पात मचाने के मद्देनजर पुलिस ने तैयारियां कर रखी हैं। पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर गहन नजर रखी जा रही है ताकि आगरा जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
यहां कई करणी सेना घूम रही है- सुमन
रक्त स्वाभिमान रैली होने से पूर्व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई करणी सेना के घूमते रहने की बात कही है। सपा सांसद ने कहा कि कई ‘करणी सेना’ यहां घूम रही हैं। मैंने संसद में जो कहा, लोगों की राय उस पर अलग हो सकती है, लेकिन असहमति जताने के दूसरे तरीके भी हैं। अगर किसी को मेरे बयान से ठेस पहुंची है, तो लोगों को संवैधानिक तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि यहां हिंसा स्वीकार नहीं है। लेकिन, जिस तरह के तत्व हिंसक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, यह देश के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि जब मुझे धमकियां मिल रही हैं, तो मैं क्या करूं? उन्होंने मेरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की गई। मेरे घर पर बुलडोजर लेकर आए। मेरे पास क्या विकल्प बचे हैं? मुझे कोर्ट जाना पड़ा और मैंने वही किया।
पुलिस ने पुख्ता की सांसद की सुरक्षा
आगरा के गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं, रैली की समाप्ति तक सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आगरा पुलिस की ओर से एमजी रोड पर सूरसदन चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। बुलडोजर के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन जुलूस को सड़क पर निकलने से रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ट्रैफिक डायवर्जन कर वाहनों को आगरा में प्रवेश पर लगाई रोक
करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली के समापन तक आगरा शहर में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। आगरा शहर में कार्यक्रम को लेकर 4 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने सभी आवश्यक कदम उठा लिये हैं साथ ही आगरा में भारी पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। एडीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, आठ कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सांसद की सुरक्षा को तीन स्तरों में विभाजित किया गया है। पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों की पेट्रोलिंग के साथ साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कराई जा रही है। साथ ही पुलिस के जवानों को डंडे, लाठी, हेलमेट, लोहे की जाली, पथराव के दौरान बचाव के लिए सुरक्षा कवच वितरित कर दिये गए हैं।