KNEWS DESK- मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा की भारत में मौजूदगी को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तिहाड़ जेल भेजे गए राणा ने मुंबई हमले से पहले आगरा की यात्रा की थी। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ आगरा आया था और बालूगंज क्षेत्र के एक होटल में रुका था। हालांकि उस समय यह यात्रा महज एक सामान्य टूरिस्ट विजिट लग रही थी, लेकिन अब सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह कोई सामान्य दौरा नहीं, बल्कि एक पूर्व-नियोजित रेकी मिशन था।
वर्ष 2011 में जब इस बात की भनक सुरक्षा एजेंसियों को लगी, तो तत्कालीन जांच में विदेशी पर्यटकों का डाटा खंगाला गया था। एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में विदेशी मेहमानों की एंट्री रजिस्टर और रिकॉर्ड्स को खंगाला। बालूगंज के कई होटलों में सघन पूछताछ की गई थी, मगर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सका था जिससे यह प्रमाणित हो सके कि राणा ही वहां रुका था।
राणा और उसकी पत्नी के ताजमहल घूमने की जानकारी तो सामने आई, लेकिन सच्चाई आज भी रहस्य बनी हुई है कि मुंबई हमले से पहले उसने आगरा का दौरा क्यों किया? सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि उसने पहचान बदलकर आगरा में प्रवास किया होगा और किसी विशेष मिशन के तहत यह यात्रा की गई थी।
अब जबकि तहव्वुर राणा भारत में है और एनआईए तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं, तो संभावना है कि आगरा दौरे से जुड़े राज भी जल्द सामने आएंगे। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसकी यह यात्रा किसी आतंकी योजना का हिस्सा थी या फिर यह किसी संभावित लक्ष्य की रेकी का हिस्सा थी।
इस नए खुलासे के बाद आगरा पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक बार फिर सतर्कता बढ़ा दी है। बालूगंज इलाके के पुराने होटल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज (अगर कहीं उपलब्ध हो) और अन्य दस्तावेजों की फिर से समीक्षा की जा रही है। साथ ही जिन होटलों में उस समय विदेशी पर्यटक ठहरे थे, उनके स्टाफ से भी पूछताछ की जा सकती है।
मुंबई हमले जैसे भयावह आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की आगरा यात्रा को अब हल्के में नहीं लिया जा रहा। एनआईए की जांच से आने वाले दिनों में कई गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। तहव्वुर राणा की भारत यात्रा, उसकी मंशा और नेटवर्क की गहराई को समझना अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम हो गया है।
ये भी पढ़ें- मेवाड़ के शासक राणा सांगा की जयंती आज, रक्त स्वाभिमान रैली का किया गया आयोजन, प्रशासन अलर्ट