KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 7’ की विनर और मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बेहद खास है—गौहर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर यह खुशखबरी फैंस को दी है, जिसके बाद से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है।
इंस्टाग्राम वीडियो से किया अनाउंस
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने पति जैद दरबार के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में दोनों मस्ती करते दिखते हैं और फिर गौहर कैमरे को नीचे सेट कर थोड़ा पीछे जाकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं। इस दौरान दोनों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है।
वीडियो के साथ गौहर ने एक इमोशनल और प्यारा कैप्शन भी शेयर किया। उन्होंने लिखा,”बिस्मिल्लाह… आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है, दूसरा बेबी आ रहा है। #GazaBaby2 #allahummabaarikfiihi” इस कैप्शन से साफ झलकता है कि गौहर और जैद अपने दूसरे बच्चे को लेकर कितने एक्साइटेड और भावुक हैं।
गौहर के इस पोस्ट के बाद से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। फैंस, फ्रेंड्स और इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और ढेर सारा प्यार लुटाया है। कुछ यूजर्स ने तो यह भी लिखा कि उनका बेटा अब “बड़ा भाई” बनने वाला है।
पहले बेटे का वेलकम किया था 2023 में
गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है। शादी के तीन साल बाद, मई 2023 में गौहर ने एक बेटे को जन्म दिया था। उस वक्त भी सोशल मीडिया पर उनके पेरेंट्स बनने की खबर ने खूब चर्चा बटोरी थी।