दूसरी बार मां बनने जा रही हैं इलियाना डिक्रूज, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपने जीवन के सबसे खास दौर से गुजर रही हैं| मातृत्व के दूसरे अनुभव से। 2023 में अपने पहले बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म देने वाली इलियाना अब दोबारा मां बनने जा रही हैं और इस जर्नी को पूरी तरह एंजॉय भी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली इलियाना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार और प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी।

तीसरे ट्राइमेस्टर का मजेदार अनुभव

इलियाना ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में होने वाली परेशानियों और चुटीले पलों को दिखाया गया है। वीडियो में उनकी चाल, अचानक भूख लगना, मूड स्विंग्स और नींद की कमी जैसी चीजों को बड़े ही मजाकिया और दिल से जुड़ी हुई अंदाज़ में पेश किया गया है। इस वीडियो का टाइटल था, मेरी चाल, मेरी भूख, मेरा बेबी, मेरा दिमाग, मेरा मूड, मेरी नींद की कोशिश।

fallback

वीडियो में इलियाना अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं, और उनका चेहरा पूरी तरह से खुशी और सुकून से भरा हुआ था।

पति और बेटे के साथ साझा किए प्यारे पल

एक और वीडियो पर रिएक्शन देते हुए, जिसमें एक महिला अपने पति को बेबी की किक फील करवाने की कोशिश करती है, इलियाना ने लिखा, सोचा था मेरे प्यारे पति दोबारा ये महसूस कर पाएंगे, लेकिन बेबी की अपनी प्लानिंग है! इसके अलावा, उन्होंने अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन की एक क्यूट फोटो भी शेयर की, जिसमें वह जमीन पर आराम से लेटा नजर आ रहा है। इस फोटो के साथ इलियाना ने कैप्शन लिखा, मेरा छोटा फ्लॉप्सी मंचकिन। यह तस्वीर और उसका कैप्शन फैंस को खूब पसंद आया, और लोग कमेंट्स में प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं।

इलियाना अपने फॉलोअर्स को यह दिखाने में बिल्कुल नहीं हिचक रहीं कि मां बनने की जर्नी सिर्फ शारीरिक थकान नहीं, बल्कि ढेर सारा प्यार, अपनापन और नई उम्मीदों से भी भरी होती है।

इस साल की शुरुआत में उन्होंने न्यू ईयर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके परिवार की झलक दिखाई दी थी। वहीं फरवरी में उन्होंने आधी रात के खाने की एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए इशारों में बताया था कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं। मजाकिया अंदाज़ में उन्होंने लिखा था, बिना कहे बताओ कि तुम प्रेग्नेंट हो!

2023 में रचाई थी शादी

गौरतलब है कि इलियाना ने 2023 में अमेरिकी फिल्ममेकर माइकल डोलन से शादी की थी और उसी साल बेटे कोआ का जन्म भी हुआ था। पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने अपने अनुभवों को खुलकर साझा किया और अब दूसरी बार भी वही प्यार और ईमानदारी उनके पोस्ट्स में नजर आ रही है।