KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में जब पंजाब किंग्स के लिए एक अनकैप्ड खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रन जड़ दिए, तो स्टेडियम में मौजूद हर किसी की नज़रें उसी पर ठहर गईं। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि प्रियांश आर्या हैं—एक शांत, संकोची, बाएं हाथ के बल्लेबाज़, जिन्हें खुद गौतम गंभीर ने तराशा है।
प्रियांश आर्या का व्यक्तित्व मैदान पर उनके आक्रामक अंदाज़ से बिल्कुल विपरीत है। गंभीर की तरह कम बोलने वाले, शांत और संजीदा स्वभाव के इस युवा बल्लेबाज़ को क्रिकेट की बारीकियां गंभीर से सीखने का मौका मिला। हालांकि दोनों के बीच कोई खून का रिश्ता नहीं, लेकिन गंभीर उन्हें छोटा भाई मानते हैं।
24 साल के प्रियांश IPL 2025 का अपना पहला सीजन खेल रहे हैं। लेकिन केवल चार मैचों में ही उन्होंने क्रिकेट जगत को अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया है। उनका स्ट्राइक रेट 210 से भी ऊपर है, और शुरुआती चार मुकाबलों में ही उन्होंने 158 रन बना लिए हैं। 25 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ खेली गई 103 रन की पारी टूर्नामेंट की अब तक की सबसे तेज़ सेंचुरी है।
पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति जिंटा ने प्रियांश के साथ अपनी दो मुलाकातों का ज़िक्र किया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि पहली बार जब वह प्रियांश से मिलीं, तो वह इतने शर्मीले थे कि एक शब्द तक नहीं बोले। लेकिन दूसरी मुलाकात – चेन्नई के खिलाफ मैच के दिन – बिल्कुल अलग थी। प्रीति ने कहा, “उस दिन उनका टैलेंट बोल रहा था।”
दिल्ली के अशोक नगर में पले-बढ़े प्रियांश ने क्रिकेट को करियर के रूप में चुना, जहां आमतौर पर बच्चे UPSC की राह पर चलते हैं। उनके पिता पवन आर्या, जो पेशे से एक स्कूल टीचर हैं, ने बताया कि प्रियांश के 271 रन की ऐतिहासिक अंडर-19 पारी के बाद से ही गौतम गंभीर ने उन्हें गाइड करना शुरू कर दिया था। गंभीर ने उन्हें दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेलने को कहा – और वहीं से करियर ने रफ्तार पकड़ी।
प्रियांश के कोच संजय भारद्वाज – जो खुद गंभीर के भी कोच रह चुके हैं – ने बताया कि गंभीर खिलाड़ी का टैलेंट नहीं, बल्कि उसका इंटेंट और एटीट्यूड देखते हैं। और प्रियांश आर्या में वो सब कुछ है जो एक बड़े खिलाड़ी की पहचान होती है।
शतक के बाद प्रियांश ने अपने कोच भारद्वाज को फोन कर कहा, “सर, शतक ठीक था ना?” जवाब में कोच ने कहा – “ठीक क्या था? एक पारी से खुश नहीं होना।” ये दिखाता है कि टीम और कोचिंग स्टाफ उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बनाना चाहते हैं।
प्रियांश आर्या का क्रिकेटिंग सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन अंदाज़ बता रहा है कि ये खिलाड़ी भारत के लिए भी बहुत जल्द दरवाजे खटखटाएगा। उनके पास टेक्निक है, टेंपरामेंट है और सबसे ज़रूरी – एक महान खिलाड़ी का मार्गदर्शन।
ये भी पढ़ें- IGT विवाद के बाद अपूर्वा मुखीजा को मिली रेप की धमकियां, यूट्यूबर ने कहा – ‘मुझे बहुत डर महसूस हुआ…’