आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट, कहा – ‘ये एकदम मैजिकल है।’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप एक बार फिर अपने हौसले और जज्बे से लोगों को प्रेरित कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का रिलेप्स हुआ है। इस खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री के करीबियों को चौंका दिया था। हालांकि अब उन्होंने एक राहत भरी खबर साझा की है — उनका इलाज शुरू हो चुका है और वह घर लौट आई हैं।

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे सूरजमुखी के फूल के साथ मुस्कुराती नज़र आ रही हैं। उन्होंने इस खूबसूरत पल के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, सभी के प्यार और प्रार्थनाओं को एंजॉय कर रही हूं। ये एकदम मैजिकल है। थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू! घर वापस आ गई हूं और रिकवर कर रही हूं।

उन्होंने न सिर्फ अपने करीबियों बल्कि अनजान शुभचिंतकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी दुआओं और शुभकामनाओं ने उन्हें ताकत दी। ताहिरा ने लिखा, कुछ लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं, और बहुत से ऐसे भी हैं जिन्हें नहीं जानती — लेकिन आप सभी की पॉजिटिव एनर्जी मुझे मिल रही है। जब ऐसा कनेक्शन बनता है जो खून के रिश्तों से परे होता है, तो उसे इंसानियत कहते हैं — और यही सच्ची स्प्रिचुएलिटी है। उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट और प्यार भेजा। टीवी एक्ट्रेस हिना खान, जो इस वक्त खुद ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने ताहिरा को कमेंट कर अपनी हिम्मत दी।

मंदिरा बेदी ने लिखा, मैं रोज आपके लिए प्रार्थना करती हूं। ट्विंकल खन्ना ने स्नेह भरे अंदाज़ में कहा, बड़ा हग। वहीं अपारशक्ति खुराना, मृणाल ठाकुर, भूमि पेडनेकर, गुनीत मोंगा कपूर, तारा शर्मा सलुजा, और शमा सिकंदर जैसे कई सितारों ने भी ताहिरा के लिए दुआएं भेजीं।

कुछ दिन पहले ताहिरा ने अपने रिलेप्स के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, 7 साल की नियमित जांच के बाद, ये एक नया नजरिया है। मैं सभी को यही सलाह देना चाहती हूं कि नियमित मैमोग्राम से डरें नहीं। मेरी यह दूसरी जंग है, और मैं फिर तैयार हूं।

अपने संघर्ष को हौसले के साथ बयां करते हुए ताहिरा ने यह भी कहा, जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो उसे नींबू पानी बना लें। और जब सब कुछ थोड़ा मुश्किल लगे, तो उसे काला खट्टा में मिलाकर अच्छे इरादों के साथ पी जाएं। ताहिरा की यह हिम्मत और पॉजिटिव सोच उनके प्रशंसकों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं। उन्होंने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का भी जिम्मा उठाया है।