KNEWS DESK- आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला एक बार फिर उस खिलाड़ी को सुर्खियों में ले आया, जो हर मुश्किल घड़ी में गुजरात टाइटंस के लिए दीवार बन जाता है – साई सुदर्शन। इस मैच में उन्होंने एक और बेहतरीन अर्धशतक जड़कर न सिर्फ टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि अपनी क्लास और निरंतरता से फैंस का दिल भी जीत लिया। अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें शुभमन गिल से भी बड़ा खिलाड़ी बता रहे हैं।
साई सुदर्शन का खेल से रिश्ता कोई नया नहीं है। उनके पिता आर. भारद्वाज ने भारत के लिए दक्षिण एशियाई खेलों (ढाका) में एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व किया था। वहीं मां उषा भारद्वाज तमिलनाडु की राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रही हैं। जाहिर है, खेल उनके डीएनए में है, और मैदान पर उनकी मेहनत इस बात का प्रमाण देती है।
साई ने 17 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। 2022 में आईपीएल नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने उन्हें महज 20 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी कीमत से कहीं ज्यादा मूल्यवान खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 में उन्हें रिटेन किया गया, और अब 2025 में वह टीम की रीढ़ बन चुके हैं।
जहां कई युवा क्रिकेटर सोशल मीडिया स्टारडम, पावर-हिटिंग और ग्लैमर की चमक में मशहूर हैं, वहीं साई सुदर्शन खामोशी से मैच जिताने वाली पारियां खेल रहे हैं। फैंस का कहना है कि उनके पास न गिल जैसी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग है, न ऋतुराज जैसी ड्राइव की स्टाइल, न ही अभिषेक शर्मा जैसी आक्रामकता—लेकिन है तो सिर्फ क्लास, कॉन्फिडेंस और कंसिस्टेंसी। क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी साई की तारीफ करते हुए कहा था, “उनका स्वभाव विश्वस्तरीय है, और उनमें टॉप क्लास खिलाड़ी बनने के सारे गुण हैं।”
साई सुदर्शन का खेल जितना चमकदार है, उतनी ही शानदार है उनकी लाइफस्टाइल। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 7.3 करोड़ रुपये है। उनके पास लेम्बोर्गिनी हुराकैन, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू X5 जैसी लग्ज़री कारें हैं। साथ ही वो Nike, Coca-Cola और Pepsi जैसे ब्रांड्स के एंडोर्समेंट भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का कहना है कि अगर गिल 50 रन बनाएं तो उन्हें ‘राजकुमार’ की तरह पूजा जाता है, लेकिन साई लगातार कठिन परिस्थितियों में टीम को जिताते हैं और फिर भी कम लाइमलाइट पाते हैं। एक फैन ने यहां तक कह दिया, “गिल को इंग्लैंड में नंबर 3 पर टेस्ट खेलने दो, साई उससे कहीं बेहतर हैं क्रिकेट के हर पहलू में।”
साई सुदर्शन का सफर एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे सादगी, मेहनत और निरंतर प्रदर्शन से कोई खिलाड़ी स्टारडम से बड़ा बन सकता है। अगर उनका ये फॉर्म जारी रहा, तो शायद आने वाले समय में भारत की राष्ट्रीय टीम में वह अहम भूमिका निभाते नजर आएं।
ये भी पढ़ें- GT vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग