KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर चहल आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए मैदान में जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। इसकी वजह बना है आरजे महवश का एक इमोशनल पोस्ट, जिसे उन्होंने चहल के समर्थन में शेयर किया है।
आरजे महवश ने दिखाया चहल के लिए सपोर्ट
महवश ने इंस्टाग्राम पर चहल और पंजाब किंग्स के मैच की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ये अपने लोगों का हर बुरे समय में सपोर्ट करने और चट्टान की तरह उनके पीछे खड़े रहने के लिए। युजवेंद्र चहल, हम सब यहां आपके लिए हैं। इस पोस्ट के बाद से एक बार फिर दोनों के रिश्ते पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

चहल ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब
महवश के पोस्ट पर युजवेंद्र चहल का तुरंत रिएक्शन आया। उन्होंने न सिर्फ पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, बल्कि कमेंट सेक्शन में भी भावुक शब्दों में जवाब दिया, आप लोग मेरी स्पाइन हैं! हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए थैंक्यू।”
यह कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

बढ़ती चर्चाओं के बीच आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साफ किया है कि उनके और युजवेंद्र चहल के बीच सिर्फ दोस्ती है। उन्होंने लिखा, मैं एक दोस्त का फर्ज निभा रही हूं। चहल मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं और मैं बस उन्हें सपोर्ट कर रही हूं।
हालांकि महवश की इस सफाई के बावजूद फैंस मानने को तैयार नहीं हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें ‘भाभी’ कहकर पुकार रहे हैं और दोनों से अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की अपील कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में चहल को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। ऐसे वक्त में उन्हें महवश जैसा सपोर्ट मिलना उनके फैंस को भी सुकून दे रहा है। फैंस का मानना है कि मुश्किल वक्त में जो साथ देता है, वही असली रिश्ता होता है।