‘सिकंदर’ की परफॉर्मेंस पर सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने किया रिएक्ट, कहा – ‘सच्चे फैंस हमेशा साथ होते हैं’

KNEWS DESK –  सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज से पहले जिस स्तर की उम्मीदें जगा दी थीं, रिलीज के बाद उतना जोरदार प्रदर्शन नहीं कर सकी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिला मिश्रित रिस्पॉन्स चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच फिल्म में अपने मधुर गीत से दर्शकों को प्रभावित करने वालीं यूलिया वंतूर ने फिल्म की परफॉर्मेंस पर खुलकर अपनी राय रखी है।

यूलिया वंतूर ने ‘सिकंदर’ की परफॉर्मेंस पर किया रिएक्ट

एक इंटरव्यू में यूलिया वंतूर ने साफ तौर पर कहा कि किसी फिल्म को सिर्फ कमाई के आंकड़ों से जज करना गलत है। उन्होंने कहा, हालात को देखते हुए फिल्म ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है। यूलिया का मानना है कि फिल्म रिलीज से पहले लीक हो जाने की वजह से इसका असर पड़ा, लेकिन इसके बावजूद सलमान खान के वफादार फैंस सिनेमाघरों तक पहुंचे और फिल्म का समर्थन किया।

फिल्म में यूलिया ने ‘लग जा गले’ का नया वर्जन गाया है, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया। इस पर उन्होंने बताया कि जब उन्हें गाने का मौका मिला, तो वह काफी नर्वस थीं। सलमान की परफेक्शन को लेकर सख्ती के बारे में उन्होंने कहा, अगर सलमान को मेरे उच्चारण में कोई गलती मिल जाती, तो वो तब तक नहीं रुकते जब तक मैं उसे परफेक्ट न कर लूं। उनके लिए सबसे बड़ी बात थी, सलमान की सराहना पाना।

फिल्म के खास पहलू

‘सिकंदर’ सलमान खान की पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने साउथ के मशहूर निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस के साथ काम किया। फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी चर्चा में रही, वहीं सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, और काजल अग्रवाल जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी छाप छोड़ी।

क्या वाकई फ्लॉप है ‘सिकंदर’?

फिल्म की कहानी सभी को संतुष्ट नहीं कर पाई, लेकिन इसके एक्शन सीक्वेंस, स्टाइलिश कैमरा वर्क और पंचलाइन डायलॉग्स ने एक खास वर्ग को जरूर प्रभावित किया है। यूलिया वंतूर के मुताबिक, सच्चे फैंस वही होते हैं जो हर हाल में अपने पसंदीदा स्टार के साथ खड़े रहते हैं।

यूलिया ने कहा कि वह सलमान खान का दिल से सम्मान करती हैं और ‘सिकंदर’ का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने फैंस से अपील की कि वे फिल्म को केवल आंकड़ों से नहीं, उसके भावनात्मक जुड़ाव और मेहनत से भी देखें।