KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी गेंदबाज़ी नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। लंबे समय से आरजे महवश अमायरा के साथ उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब महवश के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन कयासों को और हवा दे दी है।
महवश ने शेयर की खास तस्वीर
महवश ने हाल ही में एक आईपीएल मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले की हैं। खास बात ये रही कि उन्होंने इन फोटोज के साथ लिखा, जो भी हो जाए, अपने लोगों के साथ हर हाल में खड़े रहो। हम सब तुम्हारे साथ हैं। इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर मानो बवाल मचा दिया हो। फैंस ने तुरंत कमेंट करना शुरू कर दिया – कोई उन्हें ‘भाभी’ कहने लगा, तो कोई चहल को सच्चा लकी चार्म बताने लगा।
फैंस ने किया रिएक्ट
महवश के पोस्ट पर फैन्स लगातार ये कह रहे हैं कि अब वक्त आ गया है कि ये कपल अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस कर दे। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लोग दोनों की जोड़ी को ‘परफेक्ट कपल’ बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा, मुश्किल वक्त में साथ निभाने वाली लड़की ही असली होती है। एक ने कहा, अब कोई शक नहीं रहा… शादी की डेट बताओ बस!
हालांकि, कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में महवश ने खुद को सिंगल बताया था, जिससे उनके चाहने वाले थोड़े कन्फ्यूज हो गए थे। लेकिन मौजूदा पोस्ट और चहल के साथ उनकी क्लोजनेस देखकर अब ज़्यादातर लोग यही मान रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है।
चहल का करियर
आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल को अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, जिस वजह से उनके फैंस टीम मैनेजमेंट से नाराज़गी जता चुके हैं। चहल का करियर हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन वे अपनी मेहनत और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। अब जबकि उनकी पर्सनल लाइफ की एक झलक सामने आई है, फैंस का सपोर्ट और भी ज्यादा देखने को मिल रहा है।